Posts

Showing posts from February, 2025

भटोन्दा के ग्रामीणों ने NH 4 लेन में अंडर पास नहीं देने के विरोध में धरना दिया

Image
रिपोर्ट: रितेश कुमार गोड्डा:  13 फरवरी 2025  पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत  भटोन्दा के ग्रामीणों ने गुरुवार को DBL कंपनी कैंप के गेट के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग  के चौड़ीकरण के कारण हो रही परेशानियों के विरोध में धरना दिया। इस प्रर्दशन में स्थानीय विधायक प्रदीप यादव भी शामिल हुए और उन्होंने कंपनी से इस मुद्दे का समाधान निकालने की मांग की।  ग्रामीणों ने बताया कि NH के चौड़ीकरण के चलते लोगों को सड़क के एक तरफ से दूसरी तरफ जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, जिससे बच्चों को स्कूल जाने और अन्य कार्यों में काफी परेशानी हो रही है। इसके अलावा, इस इलाके में कोई अंडर पास पूल Subway की सुविधा भी नहीं दी गई है, जिससे स्थिति और भी जटिल हो गई है।  आये दिन लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं। धरने को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप यादव ने कहा, "हम लोग किसी भी काम के विरोधी नहीं हैं, लेकिन हमारी प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि लोगों को सुगम और सुरक्षित यात्रा की सुविधा मिल सके। इस चौड़ीकरण के कारण ग्रामीणों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना...