बच्चे देश के भविष्य है, मन लगाकर पढ़ाई करें और आप अच्छे नागरिक बनिए--पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक
रिपोर्ट: रितेश कुमार गोड्डा: सदर प्रभाग के पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय सौरपचीसा में शिक्षक बनकर बच्चों को पढ़ाते नजर आए। इंस्पेक्टर मोदक शुक्रवार को सौरपचीसा गाँव एक घटना स्थल देखने पहुँचे थे| इस क्रम में मोदक पुलिस बल के साथ प्राथमिक विद्यालय भी पहुँचे। जहाँ इनके साथ आए दल बल को देखकर आरंभ मे तो बच्चे डरे सहमे नजर आए| फिर यह पता चला कि बच्चों के बीच पुलिस इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक बच्चों को पढ़ाने व अभिभावकों को अपने बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने के लिए आए हैं|तो बच्चे गदगद हो गए। वही मोदक ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप देश के भविष्य है, मन लगाकर पढ़ाई करें और आप अच्छे नागरिक बनिए, डॉक्टर बनिये, शिक्षक बनिये, पुलिस बनिये तथा अपने माता पिता ,गुरु, गांव, देश का नाम रोशन करें|। उन्होने उपस्थित अभिभावकों से कहा कि आप अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय जरूर भेजिए क्योंकि वह माता-पिता अपने बच्चों के शत्रु के समान है जो बच्चों को विद्यालय नहीं भेजते हैं या बच्चों को नहीं पढ़ाते हैं| बताते चलें कि गोड्डा में पदस्थ...